आखिर राखी ने क्यों दिया अर्शी को कफन?
बिग बॉस के घर में आए दिन तू तू मै मै लड़ाई झगड़ा खासकर छोटी छोटी बातो पर झगड़ा जैसे की किसी मे घर में पोछा नही मारा तो झगड़ा रोटी नही बनाई तो झगड़ा और अब एक बार फिर बिग बॉस के घर मे बाथरूम साफ ना करने की वजह से हो गई लड़ाई। और ये जंग छिड़ी है राखी सावंत और अर्शी खान के बीच।
दरअसल बात ये है कि राखी लगातार अर्शी से बाथरूम साफ करने के लिए कह रही थी तो अर्शी ने कहा कि..मैं बाथरूम तभी साफ करूंगी जब मुझे bb के mall से कुछ मिलेगा। तो इसपर राखी ने अर्शी को जवाब देते हुए कहा-‘तेरी लाश का कफन मिलेगा‘। इतना सुनते ही अर्शी गुस्से से आग बबूला हो गई और ये बोलती हुई नज़र आई कि अगर उनका परिवार यहा होता तो वो राखी को थप्पड़ लगाता। अर्शी के अलावा घर के बाकी लोग भी राखी की इस बात का विरोध करते नज़र आए। जिसके बाद राखी ने भी अपनी सफाई देते हुए कहा-कुछ दिन पहले अर्शी ने भी मुझे कहा था- ‘हार्ट अटैक आए और तू मर जाए, तेरी कब्र खोद रखी है.‘ लेकिन तब तो किसी को दिक्कत नहीं हुई. किसी ने कुछ भी नहीं बोला.
आपको बता दे कि जब से राखी घर की कैप्टन बनी है तब से बस रूबीना और अभिनव ही घर में ऐसे है जो राखी को सर्पोट कर रहे है। वरना तो घर के बाकी लोग राखी के खिलाफ ही नज़र आ रहे है।