मोटेरा स्टेडियम बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम ;दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड
Narendra Modi stadium is now world's largest cricket stadium inaugurated by president Ramnath Kovind

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का उट्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथो हुआ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के भूमिपूजन पतिका का अनिवारण किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,खेल मंत्री किरेन रिजुजू और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्तित रहे।
“मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ- साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण-योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे”: राष्ट्रपति ने उट्घाटन के दौरान कहा।
World’s largest cricket stadium! Narendra Modi Stadium! #MoteraCricketStadium pic.twitter.com/3MWROlks4g
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 24, 2021
आज ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है ।
“आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी” गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान कहा “नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,10,000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाएंगे”।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कई विशेषताएं है
1. 1,10,000 दर्शको की जगह है और करीब 63 एकर में यह स्टेडियम बनाया गया है।
2 . अहमदाबाद के इस भव्य स्टेडियम को पुनर्जीवित करने के लिए कुल 800 करोड़ खर्च किए गए। इस स्टेडियम ने 1984 में अपने पहले ODI की मेजबानी की थी।
3. इस स्टेडियम में करीब 76 कॉर्पोरेट बॉक्सेस है जिनमे 25 लोगो की उपस्तिति की क्षमता है।
4. 3000 गाड़िया पार्क करने की जगह और साथ ही 10,000 टू-व्हीलर पार्क करने की जगह है।
5 . अहमदाबाद मेट्रो से यह स्टेडियम जुड़ा हुआ है जिससे दर्शको को आने में तकलीफ ना हो।
6. प्रवेश द्वार कुल 3 है जो पुरे 63 एकर में फैला हुआ है।
7 . यह पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमे LED लाइट्स का उपयोग हुआ है उससे पहले किसी में भी नहीं हुआ है।
8 . क्लबहाउस भी है जिसमे 55 कमरे है साथ ही इंडोर-आउटडोर गेम्स ,रेस्टॉरेंट ,ओलिंपिक साइज़ स्विमिंग पूल ,जिम और एक 3D प्रोजेक्टर थिएटर भी है।
9 . नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हर मोड़ पे फ़ूड कोर्ट ज़रूर मिलेगा।