अरविंद केजरीवाल ने की मिड डे मील किट स्कीम की शुरूआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के पतपड़गंज के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए मुफ्त ‘मिड डे मील किट’ वितरण योजना की घोषणा की…जिसके तहत सरकरी स्कूलों के छात्रों को 6 महीने तक मुफ्त सूखा राशन के पैकेट मुहैया कराए जाएंगे, जिसमें गेंहूं, दाल, चावल और तेल होगा।
इस योजना लाखों परिवारों को लाभ पहुंचेगा। कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, कि ‘जब स्कूल बंद थे, तो हमने मिड डे के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है।’ आपको बता दे कि देश में कोरोना के कारण मार्च से स्कूल बंद है। वहीं दिल्ली सरकार स्कूल खोलनें को लेकर कह चुकी है कि जब तक कोरोना वैक्सीन नही आ जाती तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बता दें कि अभिभावक इस राशन किट को बच्चे के स्कूल से ले सकते हैँ।